-->
Bareilly News: पार्थ गौतम के "युवा सेवक संघ" की घोषणा से बरेली की राजनीति में बड़ा धमाका

Bareilly News: पार्थ गौतम के "युवा सेवक संघ" की घोषणा से बरेली की राजनीति में बड़ा धमाका



 निर्भय सक्सेना बरेली। बरेली में जनसेवा के क्षेत्र में आज एक नए अंदाज में "युवा सेवक संघ" के नाम से बने संगठन ने बड़ा धमाका कर बरेली के बीजेपी राजनैतिक क्षेत्र में भी हलचल फैला दी।

स्मार्ट सिटी सभागार में पहले से जनसेवा में कार्यरत महापौर उमेश गौतम के पुत्र पार्थ गौतम के नेतृत्व में पार्थ गौतम फाउंडेशन जनसेवा के कार्य में लगा था जो शीत ऋतु में गरीबों को कंबल जैकेट वितरण, गर्मी में शीतल जल सेवा के साथ होली दीपावली पर गरीबों के साथ त्योहार में शामिल होकर उनका मनोबल बढ़ाता रहा है।


आज उसी क्रम में अपना फलक को विस्तार देते हुए युवा सेवक संघ के नाम की मंच पर विधिवत पूजन के बाद फ्लेक्स से पर्दा हटाकर इसकी घोषणा की गई। 

बरेली के बीजेपी महापौर उमेश गौतम के पुत्र पार्थ गौतम ने सजे हुए मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सेवक संघ फिलहाल बरेली कैंट से इसकी शुरुआत कर रहा है। इस संघ में कोई पदाधिकारी नहीं होगा। 


वह प्रधान सेवक एवं उनके पिता सेवक के रूप में कार्य करेंगे। जो युवाओं को साथ लेकर समाज के उन लोगों तक पहुंचने का कार्य करेंगे जो इलाज से वंचित रह जाते हैं। सभागार में मौजूद रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं को पैकेट दिया गया जिसमें हेलमेट, 5 चिकित्सा कार्ड, पटका एवं टीशर्ट दी गई। ताकि कोई भी युवा सेवक संघ से जुड़ा व्यक्ति बिना हेलमेट के नहीं चले।

साथ ही उन से कहा गया कि वह अपने क्षेत्र के उन गरीबों को यह चिकित्सा कार्ड दें जिन्हें इलाज की आवश्यकता है। इससे इलाज या छोटे ऑपरेशन में भी काफी हद तक निःशुल्क सुविधा मिशन हॉस्पिटल में मिल सकेगी। 

कही कोई दुर्घटना होने पर युवा सेवक संघ के लोग घायलों की मदद में सहभागी बनेंगे और दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगे। 


महापौर उमेश गौतम ने कहा बरेली में गरीब बच्चों को शिक्षा में भी किताब कॉपी एवं फीस आदि में मदद दी जाएगी। यही नहीं गरीबी में जीवन यापन करने वाले अब मिशन में काफी सस्ती दर पर उपरोक्त कार्ड से इलाज की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने आज किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को इस कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं दिया यह केवल जनसेवा की दिशा में उठाया कदम है।


बाद में इस युवा सेवक संघ का अन्य विधानसभा एवं आस पास के जिलों में भी विस्तार किया जाएगा। युवा सेवक संघ के प्रधान सेवक पार्थ गौतम ने कहा कि वह युवा टीम के साथ जनसेवा के कार्य में निस्वार्थ भावना से आए हैं। 

अगर उनसे बाद में किसी ने राजनीति में आने को कहा तो वह उससे भी पीछे नहीं हटेंगे। बाद में स्मार्ट सिटी सभागार से उनके बड़ा डाकघर कार्यालय तक प्रिंट किए हेलमेट लगाए बाइक रैली भी निकाली गई। निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: पार्थ गौतम के "युवा सेवक संघ" की घोषणा से बरेली की राजनीति में बड़ा धमाका"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article