एस एस वी पब्लिक स्कूल में पॉवर फ़ूड फ़ोर वेलनेस प्रोग्राम का हुआ आयोजन
बरेली रूबरू बरेली
एस एस वी पब्लिक स्कूल सुरेश शर्मा नगर बरेली में "पॉवर फ़ूड फ़ोर वेलनेसकार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे एस एस वी पब्लिक स्कूल तथा एस एस वी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया ।
प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने बताया कि हेल्दी डाइट और हेल्दी ईटिंग हैबिटस से स्टूडेंटस को जागरूक करने के लिए हम अभियान शुरू करने जा रहे हैं ।इस अभियान के अंतर्गत *ईट हेल्दी, ईट सेफ, ईट फोर्टिफाइड, नो फूड वेस्ट और फिजिकल एक्सरसाइज* के जरिए छात्रों को अवेयर किया जाएगा। पौष्टिक भोजन और व्यायाम से संबंधित पोस्टर मेकिंग ड्राइंग और वॉल पेंटिंग जैसी कॉम्पीटिशन्स भी होगी।
अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने बताया कि हम मदर्स को काउंसलिंग देंगे ,उन्हें न्यूट्रीशियस मेन्यू की लिस्ट भी प्रोवाइड कराई जाएगी ताकि घर में भी बच्चे हेल्दी फूड ही लें। यह मेन्यू वीकली बेसिस पर चेंज भी किया जाएगा ।
उसी क्रम में आज गृह-विज्ञान की छात्राओं ने *रोटी-सब्ज़ी, स्टफ्ड पराठा, उपमा, स्प्राउट्स चाट, सीज़नल अनकट, कर्ड राइस, लेमन राइस, वेज कटलेट, सोया पनीर आइटम्स और इडली ,मूंग दाल मुरादाबादी ,पोहा ,वेज सैंडविच ,छोले चावल ,केसर खीर* आदि पौष्टिक व्यंजनों को अध्यापिकाओं के सहयोग से बनाया और प्रदर्शित किया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य उषा शर्मा भी उपस्थित रहीं ।अध्यापिका शिवांगी शुक्ला व कोमल सक्सेना आदि ने भी सहयोग किया ।
0 Response to "एस एस वी पब्लिक स्कूल में पॉवर फ़ूड फ़ोर वेलनेस प्रोग्राम का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें