-->
पांच बार के पार्षद सतीश कतिब् के समर्थकों ने बीजेपी के अध्यक्षों का किया स्वागत

पांच बार के पार्षद सतीश कतिब् के समर्थकों ने बीजेपी के अध्यक्षों का किया स्वागत

 
बरेली रूबरू बरेली। भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा व महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना  का वार्ड 23 इंदिरा नगर मे बीजेपी के पांच बार के पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा के यहां वार्ड 23 के भाजपा कार्यकर्त्तागण ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। 


पार्षद सतीश कातिब के इंदिरा नगर बरेली निवास पर प्रथम आगमन पर वार्ड 23 के पार्षद सतीश चंद्र  मम्मा ने बीजेपी जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा व महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना को शाल ओढ़ाकर व माया सक्सेना पूर्व पार्षद ने मोमेंटो देकर व श्रीमती हिरदेस सक्सेना ने पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया । 
कार्यक्रम का संचालन पवन रायज़ादा एडवोकेट ने किया। अतिथिगण के आने से पूर्व उपेंद्र भसीन, सत्येंद्र पाण्डेय, सुरेन्द्र गंभीर व माया सक्सेना ने होली के अवसर पर मधुर गीतों से समा बांधा।  कार्यक्रम  मे वार्ड 23 के कार्यकर्त्ता व गणमान्य नागरिक  पवन अरोरा, अनिल गुप्ता, हरि शंकर अग्रवाल दीपांशु सक्सेना, राजीव उपाध्याय, बाँके बिहारी मंडल उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सलीम खान, ऐ बी सक्सेना, राजीव आनंद, सतीश भसीन पुष्कर, सुंदर्शन बिष्ठ, दिलीप महेद्रु, अरविन्द शांखधार श्री निवास वर्मा, जयेश हासवानी, सत्य प्रकाश शुक्ला, पुनीत मिश्रा, राजेश कटिहा, सुधा शर्मा सुरेश गुप्ता, राज किशोर सक्सेना, दिशांत पाल सहित लगभग 90 कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे I


 सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने सभी उपस्थित कार्यकर्त्ता गण व सम्मानित जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष व जिला संगठन के पदाधिकारी व महानगर के पदाधिकारीगण का बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया। निर्भय सक्सेना


खबरों के लिए विज्ञापन के लिए संपर्क करें संपादक गुरबचन


विज्ञापन

0 Response to "पांच बार के पार्षद सतीश कतिब् के समर्थकों ने बीजेपी के अध्यक्षों का किया स्वागत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article