Bareilly news: 54 प्राणियों ने छका अमृत खालसा पंथ में हुए शामिल
बरेली रूबरू बरेली। पिछले 15 दिन से चल रहे खालसा साजना दिवस के प्रोग्राम का समापन अमृत संचार के साथ हुआ।
अमृत संचार हेतु धर्म प्रचार कमेटी से आये पंज प्यारों ने आकर खालसा पंथ के विधि विधान से अमृत तैयार कर 54 प्राणियों को अमृत पान करवाया। प्रबंधक कमेटी के मालिक सिंघ कालड़ा, गुरदीप सिंघ बग्गा, प्रभजोत सिंघ, राणा प्रताप सिंह,देवेंदर पाल सिंघ, बलविंदर सिंघ आदि ने खालसा पंथ में शामिल अमृतपान करने वालों को बधाई दी।
अंत में सबने साथ मिलकर ग़ुरू का लंगर छका। श्री अकाल तख़्त साहिब की धर्म प्रचार कमेटी, सिक्ख मिशन हापुड़ से आये पंज पियारों का कमेटी ने धन्यवाद किया! इसके साथ ही खालसा साजना दिवस का समापन हुआ। निर्भय सक्सेना
विज्ञापन
0 Response to "Bareilly news: 54 प्राणियों ने छका अमृत खालसा पंथ में हुए शामिल"
एक टिप्पणी भेजें