Bareilly News: एस.एस.वी.इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सफलता का लहराया परचम।
बरेली रूबरू बरेली यू पी बोर्ड के 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एस.एस.वी.इंटर कॉलेज ,सुरेश शर्मा नगर ,बरेली के विद्यार्थियों ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता का परचम लहराया।विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल में मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई गई।
विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा तथा अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे स्कूल टीचर्स और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
विद्यालय में हाईस्कूल में हिमांशु सागर (87.85%)प्रथम ,मो०आफताब आलम (86.83%)द्वितीय ,अंशिका गंगवार (86.5%)तृतीय स्थान पर रहे और इंटरमीडिएट में सिमरन सागर (78.4%)प्रथम ,मंदीप सिंह (77%)द्वितीय ,तमन्ना यादव (76.4%)तृतीय स्थान पर रहे
इस मौके पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह से परिश्रम करते रहें, जीवन में कामयाबी मिलती जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य उषा शर्मा व सर्वेश गंगवार ,पंकज कुमार ,सन्दीप मिश्रा ,मोहन स्वरूप ,सौरभ शर्मा ,सुरेंद्र गंगवार,प्रदीप ,एकता ,सरिता ,ज्योति आदि वरिष्ठ शिक्षकगणों ने ख़ुशी ज़ाहिर की।
0 Response to "Bareilly News: एस.एस.वी.इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सफलता का लहराया परचम।"
एक टिप्पणी भेजें