प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सभागार में परशुराम जयंती पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
बरेली रूबरू बरेली। सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा फ़ाउंडेशन सभागार में भगवान परशुराम जयंती समारोह के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा एडवोकेट में कहा कि भगवान परशुराम विष्णु जी के छठे अवतार है। उनका जन्म प्रदोष काल में हुआ था। परशुराम के बारे में सतयुग से लेकर कलयुग तक कई कथाएं मिलती है।
इतना ही नहीं मान्यता है कि कलयुग में मौजूद 8 चिरंजीवी में से एक परशुराम जी है, जो आज भी धरती पर मौजूद है। धार्मिक मान्यता ये भी है कि आज के दिन भगवान परशुराम की पूजा उपासना करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होती है। ये भी माना जाता है कि परशुराम जयंती के दिन व्रत रखने के साथ विधिवत तरीके से पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
वहीं निसंतान लोग इस व्रत को रखें तो जल्द ही योग्य संतान की प्राप्ति होती है। भगवान परशुराम की पूजा करने से विष्णु भगवान की भी कृपा जातक के ऊपर बनी रहती है।
महासचिव अंजलि शर्मा ने कहा कि यह दिन धर्म, साहस और भक्ति की विजय का प्रतीक है , जो भगवान परशुराम के जीवन और शिक्षाओं को दर्शाता है, जो एक योद्धा-ऋषि थे, जो अपने युद्ध कौशल और धर्म (धार्मिकता) के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। भगवान विष्णु के इस अवतार को आक्रामक और युद्ध में माहिर माना जाता है।
इस अवसर अन्य फ़ाउंडेशन सदस्यों ने भी अपने विचार रखे । गोष्ठी में उषा शर्मा ,संदीप मिश्रा ,पंकज कुमार ,
सर्वेश कुमार ,मोहनस्वरूप ,सौरभ शर्मा ,ज्योति पाठक ,विनीता ,पंडित देशदीपक शर्मा ,सुनील शर्मा ,नेहा शर्मा ,शिवांगी शुक्ला ,,ज्योति ,कोमल ,
राधिका ,रिंकी ,सरिता देवी शर्मा , उपमा मिश्रा ,सुरेंद्र ,प्रदीप ,कोमल ,सलोनी ,
एकता ,रेणु ,पल्लवी ,शिवम् शर्मा ,शशांक चतुर्वेदी आदि सदस्य मौजूद रहे ।
0 Response to "प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सभागार में परशुराम जयंती पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें