-->
बरेली के प्रमुख रंगकर्मियों को किया सम्मानित।चुनौतियों  से जूझ रहा है हिंदी थिएटर

बरेली के प्रमुख रंगकर्मियों को किया सम्मानित।चुनौतियों से जूझ रहा है हिंदी थिएटर

बरेली रूबरू बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में हिंदी रंगमंच दिवस पर पंडित राधे श्याम कथावाचक स्मृति सम्मान समारोह में चार दशकों से रंगकर्म में अपना योगदान देने वाले शहर के पांच प्रमुख रंगकर्मियों को सम्मानित किया गया। 

मानव सेवा क्लब सभागार में "हिंदी रंगकर्म की चुनौतियों" विषय पर अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवगीतकार रमेश गौतम ने कहा कि बरेली के रंगकर्म का क्षेत्र पिछले कई वर्षों से सीमित संसाधनों के कारण चुनौतियों से जूझ रहा है जिससे रंगकर्मी बहुत आहत हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार साहित्यभूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि टी. वी. और सोशल मीडिया ने रंगकर्म को बहुत नुकसान पहुंचाया है। 

फिल्मों के पटकथा लेखक गुडमिन मसीह ने भी कलाकारों को आ रही अड़चनों पर अपनी चिंता व्यक्त की। शहर और बाहरी क्षेत्रों में पिछले चार- पाँच दशकों से रंगकर्म के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले पांच रंगकर्मियों को सम्मानित किया गया। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, डा. सुरेश रस्तोगी और प्रकाश चंद्र सक्सेना ने वरिष्ठ रंगकर्मी संजय सक्सेना, संजय मठ, राजीव शर्मा, अम्बुज कुकरेती और दुर्गा प्रसाद पप्पू वर्मा को रंगकर्म में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पंडित राधे श्याम कथावाचक सम्मान दिया।

 उन्हें हार, शाल,प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी रंगकर्मियों ने सम्मान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान पाकर रंगकर्म के क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। सभी का आभार इन्द्र देव त्रिवेदी ने व्यक्त किया। अखिलेश कुमार भी  उपस्थित रहे।          निर्भय सक्सेना

0 Response to "बरेली के प्रमुख रंगकर्मियों को किया सम्मानित।चुनौतियों से जूझ रहा है हिंदी थिएटर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article