Bareilly News: आईएमए भवन में 190 यूनिट हुआ स्वैच्छिक रक्तदान
बरेली रूबरू बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बरेली के भवन में विश्व रक्तदाता दिवस लगे रक्तदान शिविर में 190 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
आई एम ए की और से 190 रक्तदाताओं को उपहार भी दिए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी विश्राम सिंह रहे। शिविर का नेतृत्व ब्लड बैंक डायरेक्टर डॉ. अंजू उप्पल, प्रिय पारुल, आई एम ए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, ब्लड सेंटर चेयरमैन डॉ. अजय भारती, डॉ सेठी व अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: आईएमए भवन में 190 यूनिट हुआ स्वैच्छिक रक्तदान"
एक टिप्पणी भेजें