Bareilly News: उपजा के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम होते थे निर्भय सक्सेना के निवास पर
बरेली रूबरू बरेली। वर्ष 1975 के दशक में जब बरेली उपजा पर कोई कार्यालय नहीं था। उस समय पत्रकारों के निवास पर ही "प्रेस से मिलिए" एवं अन्य कार्यक्रम रखे जाते थे।
उनमे से अधिकांश कार्यक्रम मेरे बजरिया पूरन मल, बरेली के निवास पर ही होते थे। बरेली में चुनाव के दौरान प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मेरे निवास पर तत्कालीन सांसद राम मूर्ति, आछू बाबू, राजवीर सिंह, सर्वराज जी आदि का भी आना हुआ। सत्य स्वरूप एडवोकेट जी राम मूर्ति जी एवं आछू बाबू को लेकर आए थे।
सत्य प्रकाश अग्रवाल भी प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मेरे निवास पर आए थे। पूर्व मंत्री भानु प्रताप सिंह, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञान दास माहेश्वरी, सचिव रहे रणवीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुशील गुप्ता के अलावा कई अधिकारियों का भी मेरे निवास पर समय समय पर आना होता रहा।
अमर उजाला के मोरारी लाल माहेश्वरी, प्रबंध निदेशक रहे अतुल माहेश्वरी, नव सत्यम मालिक हरीश गुप्ता, पी के राय, अनिल माहेश्वरी, जितेंद्र भारद्वाज, राकेश कोहरवाल, राम गोपाल शर्मा, जे बी सुमन, मुंशी प्रेम नारायण, धर्मपाल गुप्ता,राम दयाल भार्गव, स्वतंत्र सक्सेना आदि का भी आगमन हुआ।
मदर टेरेसा का प्रेस से मिलिए कार्यक्रम सोम विग के कलर इन कार्यालय पर हुआ था। कुछ कार्यक्रम समाचार भारती के कालीबाड़ी कार्यालय पर भी हुए। सुरेन्द्र बीनू सिन्हा के भारतीय पत्रकारिता संस्थान में 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दिल्ली के नामचीन पत्रकार प्रति वर्ष आते थे।
जो उनके बिहारीपुर कहरवान निवास पर ही रुकते थे। उस समय पत्रकारों में काफी अच्छा तालमेल रहता था। पत्रकार भी सीमित संख्या में होते थे। उपजा का अच्छा प्रभाव था। निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: उपजा के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम होते थे निर्भय सक्सेना के निवास पर"
एक टिप्पणी भेजें