Bareilly News: एक वृक्ष - पुरानी पेंशन के नाम अभियान के साथ वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
बरेली रूबरू बरेली। एक वृक्ष - पुरानी पेंशन के नाम अभियान के साथ वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस*
फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे - एनएमओपीएस और एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आज एक वृक्ष - पुरानी पेंशन के नाम अभियान के साथ विश्व पर्यावरण दिवस प्रेम कार्यालय में वृक्षारोपण कर मनाया गया।
कार्यक्रम के तहत आम, लीची, आड़ू, सहजन और नीम आदि के पौधों का रोपण किया गया। इज्ज़तनगर में रोड नंबर 3 पर स्थित एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के प्रेम कार्यालय में एकत्रित संगठन पदाधिकारीयों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अपने परिवार, समाज और सहकर्मियों का भी इस अभियान में सक्रिय सहभागिता हेतु आह्वान किया।
इस अवसर पर एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है, आवश्यकता है कि हम सभी इस बात के प्रति सचेत रहे और अन्य लोगों को भी जागरूक करते रहें तभी हम ग्लोबल वार्मिंग और चरम मौसमी घटनाओं की आपदा से बच सकेंगे।
फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के इज्जतनगर मंडल संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता ने बताया कि आज NMOPS की ओर से एक वृक्ष - OPS के नाम से राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया जिसके तहत आज हम लोगों ने इस भावना के साथ वृक्षारोपण किया है कि जैसे जैसे इन नव रोपित पौधों की जड़े मजबूत होगी इसी प्रकार हमारा आंदोलन भी मजबूत होगा और जैसे वृक्ष एक दिन बड़ा होकर हमें मीठे फल और छांव देगा उसी प्रकार OPS के लिए किए गए हमारे सामूहिक प्रयास और संघर्ष भी पुरानी पेंशन बहाली का मीठा फल देंगें, जिसके लिए हम सभी निरंतर प्रयासरत हैं और क्रमिक आंशिक सफलताएं भी प्राप्त कर चुके हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के कारखाना उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, दिनेश यादव, विनय गुप्ता, प्रमोद यादव, अफ़रोज़, रवि रमोला, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संतोष यादव, मनोज यादव, अवधेश कुमार आदि ने सहभागिता की।
0 Response to "Bareilly News: एक वृक्ष - पुरानी पेंशन के नाम अभियान के साथ वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस"
एक टिप्पणी भेजें