
घरेलू कलह से तंग आकर पति ने लगाई फांसी, कुछ वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह
बहेड़ी मे घरेलू क्लेश के कारण पति ने लगाई फांसी, कुछ वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह*
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के
बहेड़ी में युवक ने घरेलू क्लेश के बजह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या
की। युवक ने छह साल पहले प्रेम विवाह किया था जिसका घर वालो ने किया था
विरोध जिसकी बजह से युवक पत्नी को लेकर अलग किराए के मकान में रहने
लगा था। म्रतक युवक बरेली बहेड़ी रोड पर चलने वाली मैक्स की गाड़ी पर
कंडक्टर ई किया करता था ।
म्रतक की पत्नी झगड़ालू किस्म की आये
दिन आस पड़ोसियों से झगड़ा होता रहता था। बताया जाता है जिसके बाद मामले को शांत करने के लिए घर के लोगो की बीच में आना पड़ा था । बीती रात में युवक ने पत्नी को गलत आदतें को छोड़ने की बात की जिसके
कारण दोनों में मारपीट होने लगी ।कुछ देर बाद युवक ने अपने कमरे में जाकर
फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।
सुबह में जब घर वालो ने कमरा खोला तो
युवक की लाश कमरे में दुप्पटे के सहारे लटकी हुई थी । स्थानीय लोगो ने मामले की सुचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुचकर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। म्रतक का नाम हसन रज़ा पत्नी का नाम सोनी है छह साल पहले हुई थी शादी जिसके बाद दो लड़की दो लड़के सहित चार बच्चे हुए लड़कियाँ दोनो लड़को से बड़ी है
0 Response to "घरेलू कलह से तंग आकर पति ने लगाई फांसी, कुछ वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह"
एक टिप्पणी भेजें