Bareilly News: एस एस वी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर लिया रक्षा का सकल्प
बरेली रूबरू बरेली। प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा हरियाली रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एस एस वी इण्टर कॉलेज व एस एस वी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा पूरे विद्यालय के सामने वृक्षों को रक्षा सूत्र बँधवाकर पूरे विद्यालय के छात्रों को वृक्षों को लगाकर उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलवाया गया ।
प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे पर्यावरण के लिए और इंसानों के जीवन के लिए बेहद जरूरी है। पेड़ों से हमें शुद्ध हवा मिलती है।इस कार्यक्रम में आज बच्चो ने पेड़ों को राखी या कलावा बांधा हैं और उनको पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प दिलवाया हैं।
यह एक प्रतीकात्मक कार्य है जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि जिस तरह भाई को राखी बांधकर हम एक दूसरे की रक्षा का संकल्प लेते हैं इसी तरह आज हमारी छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांधकर इनकी रक्षा करने का संकल्प लिया है।
इसके अतिरिक्त प्राइमरी विंग की छात्राओं ने छात्रों को अपने हाथों से बनी राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी सहयोग किया ।
0 Response to "Bareilly News: एस एस वी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर लिया रक्षा का सकल्प"
एक टिप्पणी भेजें