-->
राधे श्याम जयंती पर देवेन्द्र नाथ कथावाचक का सम्मान

राधे श्याम जयंती पर देवेन्द्र नाथ कथावाचक का सम्मान

राधे श्याम जयंती पर देवेन्द्र नाथ कथावाचक का सम्मान 
बरेली: अखिल भारतीय साहित्य परिषद के  तत्वावधान में दुनिया के जाने-माने कथा वाचक पं. राधेश्याम की 130 वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन इन्द्र देव त्रिवेदी के बिहारीपुर आवास पर किया गया जिसमें उनके परम शिष्य देवेन्द्र नाथ शर्मा को राधेश्याम कथावाचक स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मान स्वरूप उत्तरीय, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और इन्द्र देव त्रिवेदी ने भेंट किया। पं. देवेन्द्र शर्मा  ने पंडित राधेश्याम कथावाचक  के साथ बिताए दिनों को ताजा करते हुए कई रोचक प्रसंग साझा किए।उन्होंने बताया कि दो-दो महीने वह पंडित जी के साथ कई अहिंदी भाषी प्रदेश में कथा सुनाने जाया करते थे। बताते हैं कि उनकी कथा एक लाख से ज्यादा श्रोता सुनने आते थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य भूषण डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने करते हुए राधेश्याम कथा वाचक को  एक जीवंत कलाकार, नाटककार और प्रखर साहित्यकार  बताया। कवि इन्द्रदेव त्रिवेदी ने गोष्ठी का कुशल संचालन किया।खासतौर से मौजूद लोगों में मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य, राम कुमार भारद्वाज अफरोज, डॉ. रवि शर्मा,विशाल शर्मा, पी.के. गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट

0 Response to "राधे श्याम जयंती पर देवेन्द्र नाथ कथावाचक का सम्मान "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article