
बरेली से हवाई सफर का इंतजार खत्म,
बरेली से हवाई सफर का इंतजार खत्म,
बरेली से दिल्ली का हवाई सफर शुरू करने की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गईं हैं। एलायंस एयर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हेडक्वार्टर में उड़ान की तैयारियों का प्रजेंटेशन कर दिया। एएआई ने एलायंस एयर की प्रजेंटेशन को पास कर दिया। एलायंस एयर एक एटीआर-72 विमान से उड़ान की शुरूआत करेगा। एटीआर-72 दिल्ली से बरेली आएगा। ये विमान फिर बरेली से दिल्ली के यात्रियों को लेकर रवाना हो जाएगा। एएआई हेडक्वार्टर ने एयरपोर्ट डायरेक्टर से रिपोर्ट ली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बरेली से अगले महीने उड़ान शुरू कराने की घोषणा की है। एलायंस एयर को बरेली से दिल्ली के हवाई सफर की जिम्मेदारी दी गई है। एलायंस एयर की टेक्नीकल टीम करीब तीन महीने पहले एयरपोर्ट का जायजा ले चुकी है। एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ ही एलायंस की टीम ने मीटिंग की थी। उड़ान की तैयारियों को दिल्ली में फाइल टच दिया जा रहा है। एलायंस एयर ने बरेली से दिल्ली की फ्लाइट शुरू कराने को लेकर एएआई के सामने फाइनल प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर दिया है। एएआई ने एयरपोर्ट के डायरेक्टर से भी रिपोर्ट ली है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने किसी भी वक्त उड़ान शुरू कराने पर सहमति जताई है। एलायंस एयर शुरू में सिर्फ एक विमान का संचालन करेगा। अधिकारियों के मुताबिक 72 सीटर विमान सुबह दिल्ली से बरेली आएगी। दोपहर को बरेली से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट की फर्स्ट फेज की बिल्डिंग तैयार है। जबकि सेकेंड फेज की बिल्डिंग का काम 90 फीसदी तक पूरा हो गया है।
उड़ान की तारीख का ऐलान बाकी
एएआई ने अभी उड़ान की तारीख का ऐलान नहीं किया है। हालांकि एएआई पहले ही दिसंबर में उड़ान शरू कराने की बात कह चुका है। अधिकारियों के मुताबिक एलायंस एयर बरेली से दिल्ली की फ्लाइट का शेड्यूल जारी करने की तैयारी कर रहा है।
बरेली से दिल्ली के हवाई सफर की तैयारियों बहुत तेजी से चल रहीं हैं। एलायंस ने एएआई हेडक्वार्टर में अपनी तैयारियों का प्रजेंटेशन किया है। बस उड़ान की तारीख की घोषणा का इंतजार है। एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार है। एलायंस एयर का शुरू में एक विमान दिल्ली से बरेली आएगा। वही विमान बरेली से दिल्ली जाएगा।
- राजीव कुलश्रेष्ठ, डायरेक्टर एयरपोर्ट
0 Response to "बरेली से हवाई सफर का इंतजार खत्म, "
एक टिप्पणी भेजें