-->
अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोह का आयोजन सुरेश शर्मा फ़ाउंडेशन द्वारा  किया गया

अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोह का आयोजन सुरेश शर्मा फ़ाउंडेशन द्वारा किया गया

बरेली। सुरेश शर्मा फ़ाउंडेशन द्वारा आज सुरेश शर्मा सभागार ,सुरेश शर्मा नगर में आदरणीय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।


जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अनिल कुमार जी एडवोकेट रहे ।मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम में अटल बिहारी बाजपेयी जी से जुड़ी हुई बहुत सी पुरानी घटनाओं का ज़िक्र किया और बरेली में वह कब-कब आए और किस प्रकार से उनका बरेली से जुड़ाव रहा इस बारे में उपस्थित जन समुदाय को बताया । 
फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय सुरेश चंद शर्मा की मृत्यु पर अटल बिहारी बाजपेयी जी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने बरेली आए थे।स्वर्गीय सुरेश चन्द्र शर्मा से अटल बिहारी बाजपेयी जी बहुत स्नेह रखते थे और उन्हीं के दिशा निर्देशन में ही वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बरेली कॉलेज से लगातार तीन बार बरेली कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने ।





फ़ाउंडेशन के सह संस्थापक साकेत सुधांशु शर्मा ने अटल जी के द्वारा पूर्व में दिए गए भाषणों का ज़िक्र करते हुए बताया कि जौनपुर में उनका पहला भाषण राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में हुआ था। वह छात्र संगठन के कार्यक्रम में यहां आए थे। तब खसरे के प्रकोप से बचाने के लिए देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के माध्यम से ही चर्चा में आए 




*बीसीजी के माध्यम से उन्होंने युवाओं को अपना संदेश दिया था।अद्भुत भाषण से उन्होंने छात्रों का दिल जीत लिया था। तब बीसीजी का टीका काफी चर्चा में था। * अटल जी ने बीसीजी को नए ढंग से परिभाषित करते हुए उसे अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उनके शब्दों में बीसीजी का तात्पर्य *ब्रह्मचर्य, चरित्र निर्माण और गुरुसेवा  से था।





कार्यक्रम में सुरेश शर्मा फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रेम प्रकाश शर्मा व सह-संस्थापक साकेत सुधांशु शर्मा एडवोकेट, सुनील शर्मा ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से महेश चन्द्र ,राहुल गुप्ता DGC (रेवेन्यू ) प्रदीप तिवारी CA आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।



0 Response to "अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोह का आयोजन सुरेश शर्मा फ़ाउंडेशन द्वारा किया गया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article