-->
नहीं दिखा चाँद, ईद-उल-फितर 14 मई को दरगाह आला हज़रत स्थित मरकजी रुयते हिलाल कमेटी से हुआ ऐलान।

नहीं दिखा चाँद, ईद-उल-फितर 14 मई को दरगाह आला हज़रत स्थित मरकजी रुयते हिलाल कमेटी से हुआ ऐलान।



बरेली। दरगाह आला हज़रत स्थित मरकजी  दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी ने किया एलान, बरेली और आसपास में नहीं दिखा 29 रमज़ान को चाँद, कहीं और से शरई शहादत भी नही मिली। इस लिए रमज़ान का महीना 30 का मानते हुए कल रोज़ा रखा जाएगा और ईद-उल-फितर का त्यौहार 14 मई बरोज़ जुम्मा (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी के हवाले से मरकज़ी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने बताया आज बतारीख 12 मई 2021ई मुताबिक 29 रमज़ान 1442हि0 बरोज़ बुध को बाद नमाज़े मगरिब मरकज़ी दारुल इफ्ता रुयते हिलाल कमेटी की जानिब से ईद के चाँद देखने का इहतमाम किया गया। मतला (आसमान) साफ न होने के सबब बरेली या आसपास में कहीं भी चाँद नज़र नहीं आया। जमात के प्रवक्ता समरान खान ने बताया 13 मई को 30वा रोज़ा रखा जाएगा और 14 मई को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा।



0 Response to "नहीं दिखा चाँद, ईद-उल-फितर 14 मई को दरगाह आला हज़रत स्थित मरकजी रुयते हिलाल कमेटी से हुआ ऐलान। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article