
बरेली के थाना प्रेम नगर पुलिस ने किया मृतक का अंतिम संस्कार
बरेली। कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते कई लोग अपने करीबियों को खो रहे हैं ऐसे में जिनके परिवार में कोई नहीं है उनका अंतिम संस्कार पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जहां कोई अपना नजर नहीं आ रहा वहां खाकी अपनी बनकर नजर आ रही है थाना प्रेमनगर के अंतर्गत एक महिला के द्वारा यूपी-112 पर काल करके सूचना दी कि मेरे पति विजय कुमार मेहंदी रत्ता पुत्र स्वर्गीय गोपीचंद निवासी बीडीए कालोनी थाना प्रेमनगर उम्र लगभग 65 वर्ष जोकि काफी समय से बीमार थे, जिनकी आज मृत्यु हो गयी है । घर पर मेरे अलावा कोई नहीं है एवं कही से कोई मदद नहीं मिल रही है । सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक अवनीश यादव, विजयपाल सिंह चौकी प्रभारी कोहाडापीर, हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह, कॉन्स्टेबल सर्वेश अत्री द्वारा मृतक के शव को अन्तिम संस्कार हेतु कंधा देते हुए शमशान घाट पहुंचवाया गया । जहां विधि विधान से मृतक का अंतिम संस्कार किया गया बता दे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते जहां अपने नजर नहीं आ रहे हैं वहां खाकी अपनापन निभा रही है
0 Response to "बरेली के थाना प्रेम नगर पुलिस ने किया मृतक का अंतिम संस्कार"
एक टिप्पणी भेजें