
इंसानियत की मिसाल बने: शिवम वर्मा
बरेली। इंसानियत के नाते बचाई एक युवक की जान शिवम वर्मा जो गंगापुर के निवासी हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल में कैश काउंटर पर कार्यरत हैं|
सुबह जब वह अपने घर से जिला अस्पताल के लिए निकले। तब रास्ते में गंगापुर आशीर्वाद धर्मशाला के पास गंभीर अवस्था में उन्हें एक युवक मिला जिसे दौड़े पढ़ रहे थे साथ ही उसके शरीर पर चोट लगी थी जिसकी वजह से खून काफी बह गया।
शिवम वर्मा और जिला अस्पताल की एंबुलेंस चलाने वाले अनुज कुमार ने युवक को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट है बताया जा रहा है कि अब हालत में थोड़ा सुधार है।
0 Response to "इंसानियत की मिसाल बने: शिवम वर्मा"
एक टिप्पणी भेजें