
बाकरगंज पुलिस चौकी का हुआ जीर्णोद्धार हुआ उद्घाटन
बरेली: बरेली के थाना किला क्षेत्र में चौकी बाकरगंज क्या हुआ जीर्णोद्धार नवनिर्मित चौकी का उद्घाटन बरेली शहर के पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह ने किया थाना किला क्षेत्र की चौकी बाकरगंज काफी समय से खस्ताहाल थी किला थाना इंचार्ज राजकुमार तिवारी जब बरेली आये तो उन्होंने अपने क्षेत्र की सारी चौकियों का निरीक्षण किया तब से ही किला थाना इंचार्ज ने अपने दिमाग मे ये भूमिका बना ली थी कि उनके थाना क्षेत्र में जो जो चौकियां खस्ताहाल है उनकी मरम्मत कराई जाएगी एक समय ये था आज से कुछ समय पहले बाकरगंज चौकी में बैठने तक कि व्यवस्था सही नही थी किंतु थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी प्रयासों के बाद आज काफी अच्छी दशा में चौकी आ गई है बाकरगंज चौकी का उद्घाटन एस पी सिटी ने किया उद्द्घाटन में सी ओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह किला थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी एस एस आई सुनील कुमार सिंह,गड़ी चौकी इंचार्ज राकेश सिंह महिला एस आई गरिमा जोशी अन्य शामिल रहे।
विज्ञापन
0 Response to "बाकरगंज पुलिस चौकी का हुआ जीर्णोद्धार हुआ उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें