बरेलीI एस एस वी दिवाली महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया
बरेली रुबरु बरेलीI एस एस वी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ दिवाली महोत्सव मनाया
जिसमे पूरे विद्यालय को अयोध्या श्री राम मंदिर भगवान राम दरबार की थीम पर सजाया गया था ।
फ़ाउंडेशन अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि दीपावली के इस शुभ अवसर पर, आइए हम सभी भगवान राम की पूजा करें और उनसे प्रार्थना करें कि वे हमारे जीवन को रोशन करें और हमारे सभी रिश्तों को मजबूत करें। दीयों की रोशनी हमारे जीवन को प्रकाशित करे, सजावट हमारी समस्याओं को दूर करे और मिठाइयाँ हमारे जीवन में खुशियाँ लेकर आएँ।
फ़ाउंडेशन महासचिव अंजलि शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली पटाखों से नहीं बल्कि खुशी से मनाएं। दिवाली पटाखों के साथ नहीं बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं। इस दिवाली पर पटाखे नहीं, मिठाइयां आदि बांटें।
पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए सुरक्षित ग्रीन दिवाली मनाएं।
हरी दिवाली का महत्व है कि यह पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं होती और न ही इससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता है. यह एक ऐसा उत्सव है जो शोर, पटाखों, और प्रदूषण के बजाय खुशी, शांति, प्रेम, और कृतज्ञता का प्रतीक है ।
इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के सदस्यगण व एस एस वी इंटर कॉलेज तथा एस एस वी पब्लिक स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाएं भी मौजूद रहे ।
0 Response to "बरेलीI एस एस वी दिवाली महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया "
एक टिप्पणी भेजें