पत्रकार अपनी बात सोशल मीडिया पर भी प्रभावी ढंग से रखें : वरिष्ठ पत्रकार पवन सक्सेना
बरेली रुबरु बरेली। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों से अपील की गई कि वह अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेबाकी से रखें। आज इलेक्ट्रॉनिक युग में उनके पास सोशल मीडिया के अलावा, ब्लॉग लेखन, फेसबुक आदि प्लेटफॉर्म भी हैं।
उपजा प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि प्रेस को चौथा स्तंभ अवश्य कहा जाता है पर लिखित में ऐसा नहीं होने पर आज भी पत्रकार अपने जीवन यापन को संघर्ष ही करता रहता है।
उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि आज सोशल मीडिया काफी सक्षम है। आप अपनी बात हर प्लेटफॉर्म पर प्रभावी ढंग से रख सकते हैं । उपजा प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हुई गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ पवन सक्सेना ने देकर कहा की आज के दौर में समाज की बदली हुई परिस्थितियों में भी पत्रकार तो नारद का वंशज भी कहा जाता है।
उन्होंने पत्रकारों का आवाहन करते हुए कहा कि हम जिस संस्थान में कार्यरत है उसके अतिरिक्त भी ऐसी घटनाओं से रूबरू होते हैं इसके विषय में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अपने विचारों को व्यक्त करना चाहिए। इस अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की यू पी इकाई के उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने के इतिहास पर प्रकाश डाला।
महामंत्री मुकेश तिवारी एवं अनूप मिश्रा ने अपील की कि सभी कलमकारों को आज के दौर में सोशल मीडिया का पूरा सदुपयोग करना चाहिए। देश के जनमानस ने पत्रकारिता जगत को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना है।
आज के राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हम सभी को आत्म चिंतन करना चाहिए कि समाज के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी कितनी निभा पा रहे हैं। सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं। गोष्ठी में सौरभ शर्मा, अरविंद कुमार, पुत्तन सक्सेना, अशोक शर्मा लोटा, नीरज आनंद, विजय सिंह, वीरेंद्र अटल, देश दीपक गंगवार, शुभम सिंह, सुयोग्य सिंह, पुनीत जोहरी, मनवीर सिंह ,अशोक शर्मा, राकेश सिसोदिया ने भी अपने विचार साझा किए।
0 Response to "पत्रकार अपनी बात सोशल मीडिया पर भी प्रभावी ढंग से रखें : वरिष्ठ पत्रकार पवन सक्सेना"
एक टिप्पणी भेजें