-->
एस एस वी पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

एस एस वी पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

एस एस वी पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन 

Bareilly Rubaru Bareilly प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा आज एस एस वी इन्टर कॉलेज परिसर में

भारत रतन स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में चल रहे 10 दिवसीय कार्यक्रम का समापन विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी


के द्वारा हुआ जिसमे एस एस वी इंटर कॉलेज और एस एस वी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक से बढ़कर एक वर्किंग मॉडल्स प्रस्तुत किए । 

10 दिवसीय कार्यक्रम में विद्यालय में छात्रों द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी पर गायन ,निवन्ध,भाषण ,कविता पाठ आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था ।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि अटल जी का कहना था कि शिक्षा के द्वारा व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है। व्यक्तित्व के उत्तम विकास के लिए शिक्षा का स्वरूप आदर्शों से युक्त होना चाहिए । हमारी माटी में आदर्शों की कमी नहीं है। शिक्षा द्वारा ही हम नवयुवकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत कर सकते हैं ।


प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पूज्य पिताजी स्व सुरेश चंद्र शर्मा को अटल जी का बहुत स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त था ।स्व अटल जी का मानना था कि शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होनी चाहिए । ऊंची-से-ऊंची शिक्षा मातृभाषा के माध्यम से दी जानी चाहिए।



विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने स्व अटल जी की कविता सुनायी कि बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं,पावों के नीचे अंगारे,सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,निज हाथों में हंसते-हंसते,आग लगाकर जलना होगा.कदम मिलाकर चलना होगा।।


विद्यालय के वर्ग तृतीय से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ एक मॉडल का प्रदर्शन किया. अंजलि शर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभाओं को उजागर करना है. प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की ।

छात्रों ने टेस्ला कोएल, चंद्रयान-3, एस्कैलेटर, अर्थ क्वेल अलार्म, 3-डी होलोग्राम, सिक्योरिटी ऑफ हाउसेस, लेजर अलटर्स, इंडक्शन हीटर व बिजली की केटली ,स्मार्ट सिटी आदि अनेकों वर्किंग मॉडल्स बनाये ।विज्ञान प्रदर्शनी की थीम हेल्थ ,लाइफ,कृषि, कम्युनिकेशन, ट्रांसपोर्ट और कंपटीशन थिंकिंग पर रखी गई है।

आर्ट्स के छात्रों ने बहुत सुंदर पेंटिंग्स और फैंसी आइटम्स बनाए थे ।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे ।

0 Response to "एस एस वी पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article