-->
उ प्र विधान परिषद ‘‘याचिका समिति‘‘ की समीक्षा बैठक में कहा गया जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाएं अधिकारी

उ प्र विधान परिषद ‘‘याचिका समिति‘‘ की समीक्षा बैठक में कहा गया जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाएं अधिकारी


लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग एवं पंचायती राज विभाग की आठ याचिकाओं पर की गयी सुनवाई

निर्भय सक्सैना
बरेली रूबरू बरेली । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ‘‘याचिका समिति‘‘ के सभापति सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में कहा गया कि  जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी समन्वय बना कर रखें।


 विकास भवन स्थित सभागार में हुई
बैठक में ‘‘याचिका समिति‘‘ के समक्ष लोक निर्माण विभाग की चार याचिकाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, जिसके अन्तर्गत बीडीए कालोनी, प्रभात नगर रेलवे क्रासिंग से पीलीभीत बाईपास तक रोड निर्माण कराये जाने का प्रकरण, जिस पर अवगत कराया गया कि नाथ नगरी योजना के अन्तर्गत सूद धर्म कांटे से डेलापीर चौराहे तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा चुका है, मार्ग सुगम यातायात हेतु उपलब्ध है।

 उक्त आख्या के साथ कराए गए कार्यों की फोटो संलग्न ना होने पर समिति द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और कहा कि 2013 की यह याचिका है तब से अब तक कई बार कार्य हुआ होगा लेकिन समिति को रिपोर्ट नहीं दी गयी इस कारण याचिका अभी तक खारिज नहीं हुई है। 


लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत ही तहसील नवाबगंज के ग्राम हाफिजगंज में 20 किलोमीटर क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण की याचिका पर अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में आने वाले मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण अथवा अन्य योजनाओं के कार्य कराए जा चुके हैं।


 याचिका समिति ने निर्देश दिए कि कराए गए कार्य के फोटो उपलब्ध कराए जाएं।
विकासखंड आंवला के ग्राम नैनपुर में वनखण्डी मंदिर तक क्षतिग्रस्त 03 किलोमीटर  डामर रोड के निर्माण की याचिका पर अवगत कराया गया कि उक्त कार्य हेतु टेण्डर हो गया है अति शीघ्र कार्य आरम्भ हो जाएगा। याचिका समिति ने निर्देश दिए कि छः माह में कार्य पूर्ण कराकर रिपोर्ट करें।


विकास खण्ड भुता के ग्राम सिमरा के केशोपुर में फरीदपुर बीसलपुर मेन रोड़ से बुधौली मार्ग तक 07 किलोमीटर  रोड निर्माण की याचिका पर निर्देश दिए गए कि उक्त मार्ग का निर्माण कार्य जिला योजना में सम्मिलित करते हुए कार्य कराया जाए।



बैठक में याचिका समिति के समक्ष पशुपालन विभाग की याचिका के अन्तर्गत विकास खण्ड बहेड़ी के ग्राम पचपेड़ा में पशु अस्पताल की बाउड्रीवाल का निर्माण कराए जाने का प्रकरण रखा गया, जिस पर अवगत कराया गया कि उक्त बाउड्रीवाल का निर्माण जुलाई 2024 में पूर्ण हो चुका है जिसका फोटो संलग्न है। 



बैठक में याचिका समिति के समक्ष पंचायती राज विभाग सम्बंधित तीन याचिकाओं के अन्तर्गत विकास खण्ड भुता के ग्राम चाहरपुर में उदयवीर के घर से राम किशोर के घर तक सीसी रोड के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत चाहरपुर के खाते में धनराशि उपलब्ध न होने के कारण गत वर्ष उक्त कार्य नहीं कराया जा सका। 


वर्तमान में उक्त कार्य  विधायक फरीदपुर की निधि से कराया जा रहा है।


जनपद बरेली के ग्राम पचपेड़ा में बरा बरौर रोड से शमशान घाट तक सीसी रोड बनाए जाने की याचिका व बरेली के जाग्रतिनगर करगैना सावित्री इण्टर कालेज रोड से बदायूं रोड से रमनपाल के घर से अजय पाल के मकान तक सड़क का निर्माण कराए जाने की याचिका पर जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त मार्गों पर सीसी रोड निर्माण कराये जाने पर 40 से 50 लाख रुपए व्यय होने का अनुमान है।

 इनता बड़ा कार्य ग्राम पंचायत से कराया जाना सम्भव नहीं है। अतः उक्त कार्य क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना में शामिल करते हुए कराया जाएगा।

समिति के सभापति द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर रखें, समय- समय पर भेट वार्ता करते रहे इससे विभिन्न समस्याओं के हल निकलते है। 


बैठक में याचिका समिति के  सचिव सर्वेश गुप्ता, अनु सचिव रमेंद्र पटेल, सदस्य डॉ सुधीर कुमार गुप्ता, जितेंद्र सिंह सेंगर, रजनीकांत माहेश्वरी, विजय बहादुर पाठक, समीक्षा अधिकारी अजय कुमार मौर्य, प्रतिवेदक रामप्रकाश पाल,  विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य,  विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, अधिकारियों में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Response to "उ प्र विधान परिषद ‘‘याचिका समिति‘‘ की समीक्षा बैठक में कहा गया जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाएं अधिकारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article