-->
Bareilly News: एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस की प्रथम स्थायी वार्ता तंत्र (PNM) बैठक याँत्रिक कारखाना इज़्ज़तनगर में हुई सम्पन्न

Bareilly News: एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस की प्रथम स्थायी वार्ता तंत्र (PNM) बैठक याँत्रिक कारखाना इज़्ज़तनगर में हुई सम्पन्न

बरेली रूबरू बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे में निर्वाचित एवं मान्यता प्राप्त यूनियन एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस की प्रथम PNM बैठक मुख्य कारखाना प्रबन्धक की अध्यक्षता में मंगलवार को यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर के सभागार में संपन्न हुई।


जिसमें कर्मचारी हितों से जुड़े कई बिन्दुओं पर पर मान्यता प्राप्त यूनियन की रेल प्रशासन से चर्चा हुई। वार्ता में CMA, टेकनीशियन, अपर लिपिक आदि पदों पर समय से पदोन्नति की बात पर सहमति बनी। 

मण्डल मन्त्री ने कर्मचारियों के लिए वेटवेरियर क्रीम उपलब्ध कराने की मांग की जिसको जल्द ही उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन मुख्य कारखाना प्रबंधक ने दिया। 

कारखाने में साफ सफाई, शौचालयो की मरम्मत एवं नियमित सफाई की व्यवस्था, मानसून पूर्व नालो की मरम्मत व सफाई, शॉप फ्लोर पर इंडस्ट्रियल फैन, RO व वाटर कूलर का यथोचित स्थानों पर इंस्टालेशन व नियमित रख रखाब की समुचित व्यवस्था की मांग यूनियन की ओर से की गई


जिसको प्रशासन के द्वारा स्वीकार किया गया। 
यूनियन की मांग पर लम्बे समय से बंद पड़े राजभाषा पुस्तकालय एवं वाचनालय को भी पुनः कार्यशील किए जाने हेतु कर्मचारी की नियुक्ति कर उसके नियमित रूप से खोले जाने का प्रबंध भी प्रशासन की ओर से सुनिश्चित किया गया है।


बैठक में एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के मण्डल संरक्षक श्री सन्तोष यादव, मण्डल मन्त्री श्री रजनीश तिवारी, कारखाना अध्यक्ष श्री अनवारुल हसन, उपाध्यक्ष जयेंद्र शेखर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, दिनेश उपाध्याय, राजेश दीक्षित, राजू गुप्ता, प्रमोद यादव, आशीष गुप्ता, प्रमोद कुमार, दिनेश यादव, मनोज यादव, चेतराम, अनिल शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "Bareilly News: एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस की प्रथम स्थायी वार्ता तंत्र (PNM) बैठक याँत्रिक कारखाना इज़्ज़तनगर में हुई सम्पन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article