साहित्य परिषद बरेली जनपदीय इकाई में बृजेश अध्यक्ष, विमलेश मंत्री बने
बरेली रूबरू बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली की बैठक में 4 मई 2025 को वृंदावन में होने वाले सर्व भाषा साहित्यकार सम्मान समारोह में जाने वाले साहित्यकारों की सूची बनाई गई ।
निरुपमा अग्रवाल के प्रभात नगर स्थित आवास पर हुई बैठक में इस सूची में बरेली जनपद के 20 साहित्यकारों के नाम सम्मिलित किए गए हैं ।
प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने पुरानी जनपदीय कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष रहे खालसा इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता को प्रांतीय संचार मन्त्री मनोनीत किया । उमेश चन्द्र गुप्ता और निरुपमा अग्रवाल ने डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता के मनोनयन पर बधाई दी ।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने जनपदीय कार्यकारिणी की घोषणा कर पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई ।
जनपदीय कार्यकारिणी में सर्वश्री
प्रो के ए वार्ष्णेय संरक्षक, डॉ बृजेश कुमार शर्मा अध्यक्ष, विमलेश चंद्र दीक्षित मंत्री, एस के कपूर, रवि प्रकाश शर्मा, राजबाला धैर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहन चंद्र पांडे, निर्भय सक्सेना, गुरविंदर सिंह उपाध्यक्ष,
डॉ विनीता सिसोदिया, मुकेश कुमार सक्सेना, डॉ आनंद स्वरूप शर्मा संयुक्त मंत्री, गंगाराम पाल, गरिमा भारद्वाज संगठन मंत्री, प्रवीण कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, हरिओम तिवारी संगठन मंत्री मनोनीत किए गए।
बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा को अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मान और विदेश से डी लिट की मानद उपाधि मिलने पर हर्ष ब्यक्त कर उन्हे फूलमालाओं से लाद दिया । बैठक का संचालन वी सी दीक्षित एवं निरुपमा अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया । निर्भय सक्सेना
0 Response to "साहित्य परिषद बरेली जनपदीय इकाई में बृजेश अध्यक्ष, विमलेश मंत्री बने "
एक टिप्पणी भेजें