-->
Bareilly News:  रामनवमी पर बच्चों ने गाए भजन, छवि प्रथम, सुहानी द्वितीय तथा राधिका रहीं तृतीय

Bareilly News: रामनवमी पर बच्चों ने गाए भजन, छवि प्रथम, सुहानी द्वितीय तथा राधिका रहीं तृतीय




निर्भय सक्सेना 
बरेली रूबरू बरेली। रामनवमी पर मानव सेवा क्लब के तत्वावधान मे बच्चों की भजन गीत प्रतियोगिता में कु .छवि ने "मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे" की सुंदर प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


क्लब कार्यालय पर सुहानी ने "तेरी मुरली की धुन सुनकर मैं बरसाने आई हूं" की जोरदार प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान जबकि राधिका को "हे राधा रानी सुध ले हमारी हे श्यामा प्यारी" की मोहक प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।

इनके अतिरिक्त मंजीत, अतीक्षा, मानसी, माही,अनुष्का को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार स्वरूप हार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सक्सेना, शकुन सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, अरुणा सिन्हा, रश्मि सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना,निर्भय सक्सेना ने बांटे। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।

 प्रतियोगिता में 40 से भी ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी को उनकी मन पसंद की चीजें भी खिलाई गईं और सभी को उपहार भेंट किये गए। 


विज्ञापन 
खबर विज्ञापन के लिए संपर्क करें संपादक गुरवचन 

0 Response to "Bareilly News: रामनवमी पर बच्चों ने गाए भजन, छवि प्रथम, सुहानी द्वितीय तथा राधिका रहीं तृतीय"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article