Bareilly News: पाक के कब्जे वाले पीओके को भारत में शामिल किया जाए। पहलगाम में हुए शहीद लोगों को दी मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
बरेली रूबरू बरेली। जम्मू कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार के विरोध में साहित्य परिषद, कायस्थ चेतना मंच, व्यापार मंडल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई । साथ ही सरकार से पाक के कब्जे वाले पीओके को भारत में लेने की मांग की गई । साहित्य परिषद ने भी भगत सिंह पार्क में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कायस्थ चेतना मंच के डी डी पुरम में हुए इस कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, निर्भय सक्सैना, मधुरिमा सक्सेना, अनीता मुकेश, रचना सक्सेना संस्था के महासचिव अमित सक्सेना बिंदु, सचिन सक्सेना सार्थक सक्सेना एवं संस्था के अध्यक्ष संजय सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
बरेली का संपूर्ण व्यापार जगत ने सांकेतिक तौर पर सड़कों पर उतर आया और सिक्लापुर चौराहे पर आतंकवाद का पुतला जलाया व धरना दिया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल तथा बरेली इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर मर्चेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में व्यापारियों का एक विशाल जनसमूह हाथों में मोमबत्तियां लेकर व काले कपड़े पहनकर पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या पर गहरा रोष व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा की कुछ पड़ोसी देशों को भारत की उन्नति और भारत के लोगों का बढ़ता व्यापार रास नहीं आ रहा है ।
पड़ोसी देश खास तौर से कश्मीर के व्यापार को समाप्त करना चाहते हैं ताकि वहां के लोग भी पड़ोसी मुल्कों के लोगों की भांति ही निर्धन रहे और उनकी आर्थिक उन्नति ना हो। साथ ही भारत में धार्मिक उन्माद की स्थिति पैदा हो और भारत में अशांति बने इसके लिए पड़ोसी मुल्कों द्वारा प्रायोजित आतंकवाद चल रहा है जिसको भारत के भी कुछ लोगों का समर्थन प्राप्त है।
व्यापार मंडल भारत के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से से मांग करता है कि इन आतंकवादियों और उनके शरणदाताओं तथा आकाओं को तुरंत सजा दी जाए। भारत का प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक बच्चा इस निर्णय में सरकार के साथ है।
प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि यह आतंकवादी हमला सोची समझी रणनीति का हिस्सा है और इसके लिए पूर्ण रूप से जम्मू कश्मीर की सरकार जिम्मेदार है।
पिछले 7 सालों में जब तक राष्ट्रपति शासन था तब तक किसी आतंकवादी की कोई बड़ी घटना करने की हिम्मत नहीं पड़ी परंतु राज्य में नई सरकार का गठन होते ही आतंकवादियों के हौसले बुलंद होने लगे हैं इसका दूरगामी परिणाम जम्मू कश्मीर के व्यापारियों पर तो पड़ेगा ही साथ ही साथ भारत की अखंडता और संप्रभुता को भी खतरा है इसका तुरंत निदान किया जाना चाहिए।
बैकमा अध्यक्ष रविंद्र यादव ने सभी व्यापारियों से कुछ दिन की धैर्य रखने की अपील की । केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने कहां की अब भारत सरकार को पाक अधिकृत कश्मीर को कब्जे में ले। क्योंकि वही से पाकिस्तानी आतंकवादी घुसपैठ करते हैं।
विरोध प्रदर्शन तथा पुतला दहन में वरिष्ठ व्यापारी दर्शन लाल भाटिया , गुरशरण वीर जी, प्रकाश आयलानी, मुकेश अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, ईशान गुप्ता, रविंद्र यादव, अरुण भसीन, आशीष डूडेजा, आशीष शर्मा, मोहसिन आलम, राजन गुप्ता, हर्षवर्धन वैश्य, मुकुल अग्रवाल, रचित जायसवाल, शिवम शर्मा गुलशन सभरवाल त्रिलोकी नाथ गुप्ता, पवन चान्दना, आदि सम्मिलित थे।
माडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पूरी मानवता को शर्मशार करने वाला है। इसमें आतंकवादियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं।
गुरुद्वारा सेंट्रल कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार मनमोहन सिंह बख्सी ने इस हमले की घोर निन्दा की और इसका सटीक जबाव देने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की।
सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर एवं मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने वालों में
गुरविंदर सिंह, विमलेश चन्द्र दीक्षित, प्रवीन शर्मा, उमेश गुप्ता, मनमोहन सिंह बख्सी, हरजिंदर सिंह मामे, सुभाष कथूरिया, डा. ए. के वाष्र्णेय, मनोज सेठी, मदन लाल, मलिक जी, आर एन भाटिया, शरद कांत शर्मा, डा.आनंद स्वरूप, राधे श्याम, सरदार राजेन्द्र सिंह, बी आर आर ओबराय, राजेन्द्र कुमार,दीवान आदि लोग मुख्य रूप से शामिल। निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: पाक के कब्जे वाले पीओके को भारत में शामिल किया जाए। पहलगाम में हुए शहीद लोगों को दी मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि"
एक टिप्पणी भेजें