-->
Bareilly News: कैंडल मार्च निकालकर समर्पित की दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि

Bareilly News: कैंडल मार्च निकालकर समर्पित की दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि



बरेली रूबरू बरेली। एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस ने आज सायं यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर के गेट पर तम्बू में बने यूनियन के अस्थाई कैंप कार्यालय से मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय तक कैंडल मार्च निकाल कर डीआरएम ऑफिस के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा की और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के इज्जतनगर मंडल संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता ने आतंकी हमले में हुतात्माओ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वैसे तो 01 मई मजदूर दिवस के अवसर हम सभी का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जंतर मंतर नई दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी स्तर के प्रदर्शन का था लेकिन एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते हम सभी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना से मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर उक्त राष्ट्रव्यापी धरने के कार्यक्रम को रद्द कर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए इस कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया। 
कैंडल मार्च निकालते संगठन पदाधिकारी और रेलकर्मी

एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बलिदान हुए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। 

हमे आतंकवादियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है। आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द्र हम लोगों की ताकत है जिसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं पड़ने देना है। श्रद्धांजलि सभा के अंत में एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस ने संरक्षक श्री संतोष यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सामूहिक एकता और भ्रातृत्व को मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया।

 इस अवसर पर एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के कारखाना उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, राजेश दीक्षित, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विजय आनंद, विवेक कुमार, अनिल शर्मा, सत्येन्द्र यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, चेतराम, अर्पित, प्रमोद, मानसिंह, वीरेंद्र कटियार, आलोक, मनोज श्रीवास्तव, अब्दुल इकरार, मोहित भदौरिया, अफ़रोज़, हरिओम और मुकेश मीणा आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "Bareilly News: कैंडल मार्च निकालकर समर्पित की दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article