Bareilly News: शौर्य एवं वीरता की मिसाल थे महाराणा प्रताप। शौर्य दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा
बरेली रूबरू बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में वीर सपूत पराक्रमी महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती पर जिला अस्पताल स्थित महाराणा प्रताप पार्क में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि शूरवीर महाराणा प्रताप बहुत ही वीर निर्भीक और पराक्रमी थे जिन्होंने अपनी वीरता से मुगलों के छक्के छुड़ा दिए।
मुख्य वक्ता इं. ए. एल.गुप्ता ने कहा कि महाराणा प्रताप ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और वह अंत तक देश के लिए लड़ते रहे। प्रकाश चंद्र सक्सेना, सुनील कुमार शर्मा, इन्द्र देव त्रिवेदी, मीरा मोहन, सुधीर मोहन, निर्भय सक्सेना ने भी प्रसंग साझा किए।
मानव सेवा क्लब ने जिला अस्पताल से नैनीताल रोड तक तिरंगा यात्रा भी निकाली। भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय, वन्दे मातरम के जोरदार नारे लगाए। निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: शौर्य एवं वीरता की मिसाल थे महाराणा प्रताप। शौर्य दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें