Bareilly News: राजेंद्र घिल्डियाल बने जिला बॉडीबिल्डिंग अध्यक्ष बिपिन बाबा जिला महासचिव
बरेली रूबरू बरेली। यू पी फिटनेस बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा डिस्टिक बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन बरैली की नई इकाई का गठन किया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ नज़मुन नवी ने बताया की कि राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल आगामी दो बर्षो के लिए बरैली के जिला अध्यक्ष के साथ ही यू पी फिटनेस बॉडीबिल्डिंग के प्रदेश उपाध्यक्ष भी मनोनीत किए जाते हैं l
इसी क्रम में विपिन बाबा को जिला महासचिव व महेश शर्मा को जिला कोषध्यक्ष मनोनीत किया गया l
बैठक को सम्बोधित करते हुए यू पी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अल्ताफ अहमद ने बताया कि घिल्डियाल के नेतृत्व में बरैली बॉडीबिल्डिंग गेम खूब तरकी करेगा l
राजेंद्र घिल्डियाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए घोषणा की कि आगामी 23 अगस्त को बरैली श्री व उत्तरप्रदेश श्री प्रतियोगिता का आयोजन संजय गाँधी ऑडिटोरियम में होगा l जिला इकाई में डॉक्टर उमेश गौतम ( मुख्य संरक्षक ) परवेज मियाँ (संरक्षक ) सर्वश्री सलीम अख्तर कार्यवाहक अध्यक्ष शिव कुमार, वशीम कुरैशी, ताहिर सक्लेनी, (उपाध्यक्ष ) नवनीत गुप्ता अति. महासचिव, हफ़ीज़ खान सचिव, परवेज सह सचिव,मोहित शर्मा प्रचार मंत्री, अजय भारद्वाज संघटन मंत्री, वीरेश सागर तकनीकी सलाहकार, सनी, असरूफ, मोहसिन, विशाल, सुनील, नरेन्द्र, नितिन, नितिन, कवीद्र, राजन, सुमित, ऋषि मिश्रा, अज़हर, रोहित (सदस्य कार्यकारणी ) नियुक्त किए गये l निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: राजेंद्र घिल्डियाल बने जिला बॉडीबिल्डिंग अध्यक्ष बिपिन बाबा जिला महासचिव "
एक टिप्पणी भेजें