-->
Bareilly News: ए आई से उद्योग जगत में  नौकरी कम नहीं होंगी

Bareilly News: ए आई से उद्योग जगत में नौकरी कम नहीं होंगी

बरेली रूबरू बरेली। ए आई से उद्योग जगत में अगर किसी सेक्टर में नौकरी कम होती हैं तो दूसरे सेक्टर में नौकरी की बहुतायत होगी।यानी नौकरी कम नहीं होंगी यह बात आई बी एम के राहुल बत्रा ने एक प्रश्न के उत्तर में कही।                                   

बरेली क्लब में यू पी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लीन स्कीम और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (ए आई) पर सेमिनार में आई बी एम के राहुल बत्रा ने बताया कि किस तरह ए आई का इस्तेमाल कर व्यापार व उद्योगों में अच्छे फैसले आप ले सकते हैं।

 सेन्ट्रल यू पी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा लीन स्कीम व ए आई विषय पर सेमिनार में मुख्य वक्ता क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंण्डिया के मुख्य सलाहकार अमित कुमार ममगाई ने कहा कि केंद्र सरकार के जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट (जेड ई डी) प्रमाणपत्र ब्रांड बनाने और उद्योगों की क्रेडिबिलिटी बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं।


अमित ममगई ने आगे कहा कि एम एस एम ई उद्योगों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जेड ई डी योजना शुरू की है। इसके तहत 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी के साथ ही अन्य कई तरह के लाभ उद्योग में  प्राप्त कर सकते हैं।

 
अमित कुमार ममगई ने कहा कि व्यवसायों के लिए यह नए विस्तार और बाजार के लिए अवसर प्रदान करता है। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि आज के दौर में ए आई के प्रयोग करके समय की बचत के साथ ही औद्योगिक एवं व्यवसायिक कार्यों में गुणवत्ता भी आती है। 

चैंबर के अध्यक्ष राजीव शिंघल ने नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र दिया। सचिव अल्पित अग्रवाल ने लीन स्कीम को हितकर बताया। इस दौरान एस के सिंह, किशोर कटरू, वी एस अग्रवाल, सुरेश सुंदरानी, अजय शुक्ला, संदीप टंडन, नीरज गोयल, सीए मोहित टंडन, पुनीत सक्सेना, मुकेश गुप्ता, निशांत अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,अमिता अग्रवाल, पवन मित्तल, राजेश अग्रवाल, डॉ मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: ए आई से उद्योग जगत में नौकरी कम नहीं होंगी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article