-->
Bareilly News: पौधे लगाए और उनके संरक्षण का भी लिया संकल्प

Bareilly News: पौधे लगाए और उनके संरक्षण का भी लिया संकल्प


बरेली रूबरू बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त, बरेली के तत्वावधान में बृजलोक कालोनी विद्यामंदिर में पौधारोपण किया गया। सभी ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया । 

पर्यावरण दिवस पर हुई गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि पेड़ पर्यावरण के सजग प्रहरी होते हैं। वह पर्यावरण संरक्षण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 उन्होने गोष्ठी में मौजूद सभी पदाधिकारियों से छायादार एवं फलदार पौधे लगाने का अनुरोध किया ।


समाज सेवी कृष्ण स्वरुप सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण का विगड़ता संतुलन गम्भीर चिन्ता का विषय है ।


बरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना ने कहा कि कहा कि पौधे लगाकर उनका संरक्षण आवश्यक हैं ।
  

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर के. ए. वार्ष्णेय ने कहा कि प्लास्टिक कचरा पर्यावरण के लिए गम्भीर खतरा है । पालीथीन और डिस्पोजल का बढ़ता  प्रयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है । उन्होने डिस्पोजल और पालीथीन का प्रयोग कम करने की अपील की ।


 इस अवसर पर मौजूद कवियों ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी रचनाएं प्रस्तुत कर वातावरण को भाव - विभोर कर दिया। काव्य पाठ करने बालों में उमेश चन्द्र गुप्ता, मोहन चन्द्र पाण्डेय, एस. के. कपूर, विमलेश चंद्र दीक्षित, गजेंद्र पाल सिंह, ऋतेश कुमार साहनी, मुकेश कुमार सक्सेना, प्रवीण कुमार शर्मा, छोटे लाल गंगवार एवं अनुज कुमार सक्सेना शामिल रहे ।


  कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । निर्भय सक्सेना

0 Response to "Bareilly News: पौधे लगाए और उनके संरक्षण का भी लिया संकल्प"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article