Bareilly News: श्री हरि मंदिर बरेली के 65 वा वार्षिक महोत्सव मे हुई श्रीमद भागवत कथा।
बरेली रूबरू बरेली। मॉडल टाउन स्थित हरि मंदिर में 65 वा विराट भक्ति वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय दिवस विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सर्वप्रथम नवग्रह और श्रीमद भागवत जी का विधिवत पूजन किया।
तत्पश्चात भागवत भूषण पूज्य अतुल कृष्ण महाराज ने कथा श्रवण कराते हुए कहा कि विशुद्ध भक्ति का सुगम पद है श्रीमद् भागवत, जहां भगवान के श्री चरणों में जीव का अन्यय अनुराग समर्पित हो जाता है। भक्ति के साथ ज्ञान बैराग की पूर्ति करने वाला महाग्रंथ है।
श्रीमद् भागवत भागवत का अभिप्राय जो भगवान के बन चुके हैं अथवा जिन भक्तों ने हमें भगवान से प्रेम करना सिखाया है उन्हें उस भागवत कहा जाता है।
भागवत भूषण अतुल कृष्ण ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु का सहारा ही सबसे प्यारा है। अधिकार प्रेम में होता है भक्त का भगवान से,भगवान का भक्त से, भक्ति का भगवान से समर्पण कर देता है,
भगवान को अपना सहारा बना लेता है तो आनंद की अनुभूति कराता है । "श्यामा प्यारी हमारी सरकार हमें डर काहे का"," ठाकुर हमरे रमण बिहारी हमें है रमण बिहारी के," संसार के बनोगे तो दुख सुख रहेंगे और भगवान को मानोगे तो दुख सुख में कोई अंतर नहीं रहेगा । भगवान के चरणों की अनुभूति ही कल्याणकारी है।
श्रीमद्भागवत कथा 24 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से 10 बजे तक होगी।
आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, सचिव रवि छाबड़ा, अश्विनी ओबेरॉय, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, अतुल कपूर, गिरीश आनन्द, सतेंद्र कुमार, धीरज सेठी, राजेश अरोरा कथा के यजमान सुप्रिया अंकित अग्रवाल, शुभ अनुज अग्रवाल शीशगढ़ वाले आदि उपस्थित रहे ।
महिला सेवा समिति की अध्यक्ष रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम साहनी, नेहा आनंद, नीलम लुनियाल, सीमा तनेजा, संगीता लूथरा, अलका छाबड़ा आदि उपस्थित रही और भागवत जी की आरती उतारी। निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: श्री हरि मंदिर बरेली के 65 वा वार्षिक महोत्सव मे हुई श्रीमद भागवत कथा।"
एक टिप्पणी भेजें