Bareilly News: बरेली में श्रावण माह में तहसीलो के भंडारो में जिलाधिकारी ने शिव भक्तो को किया प्रसाद वितरण
बरेली रूबरू बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आंवला के ग्राम नितोई एवं रामगंगा में कांवड़ियों का माल्यापर्ण, पुष्पवर्षा कर भंडारे में प्रसाद वितरित किया।
श्रावण मास के प्रत्येक रविवार तथा सोमवार को बरेली जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से भंडारा कराया जा रहा है जो सभी शिव भक्तों को समर्पित है, जहां शिव भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकते है तथा विश्राम भी कर सकते है,
कावड़ियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल कैम्प भी लगाए गये है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि यह सावन का महीना चल रहा है जिसमें हमारे भक्तगण कावड़ लेने जाते हैं, कुछ लोग कछला एवं कुछ लोग हरिद्वार से भी जल लेकर आते है और भगवान भोलेनाथ को अर्पित करते हैं| उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा बरेली जनपद कि प्रत्येक तहसीलों में कावड़ यात्रियों के ठहरने, उनके भोजन करने तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप की भी पूर्ण व्यवस्था की गई है जिससे यदि कोई यात्री यात्रा के दौरान बीमार हो जाता है तो उसका उपचार किया जा सके ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, उपजिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व शिवभक्त उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना
0 Response to "Bareilly News: बरेली में श्रावण माह में तहसीलो के भंडारो में जिलाधिकारी ने शिव भक्तो को किया प्रसाद वितरण"
एक टिप्पणी भेजें