-->
Bareilly News: पूर्व सांसद एवं पूर्व मेयर ने कावड़ियों एवं शिव भक्तों को फूल वर्षा कर पटका पहनाकर  किया सम्मानित।

Bareilly News: पूर्व सांसद एवं पूर्व मेयर ने कावड़ियों एवं शिव भक्तों को फूल वर्षा कर पटका पहनाकर किया सम्मानित।

बरेली रूबरू बरेली। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर बदायूँ रोड स्थित शिव स्वरूप बैंकट हॉल के पास श्री प्रवीण सिहं ऐरन (पूर्व सांसद) एवं श्रीमती सुप्रिया ऐरन (पूर्व मेयर) के द्वारा कावंडियों एवं शिव भक्तों के लिये फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्तों में कांवड़ लाने का खूब उत्साह दिख रहा है। शिव भक्त बारिश में भीगते हुये हर हर महादेव के जयघोष करते हुये अपने-अपने शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे।


पूर्व सांसद प्रवीण सिहं ऐरन एवं पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने कावड़ियों एवं शिव भक्तों को महादेव का पटका पहनाते हुये एवं फूलों की वर्षा करते हुये उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया और आने वाले सभी शिव भक्तों को फलों एवं पानी की बोतलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही पूर्व सांसद प्रवीण सिहं ऐरन ने भोले बाबा का झण्डा लहराते हुये हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुये शिव भक्तों का उत्साह बढ़ा रहे थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजीव गुप्ता, अनुज गंगवार, राजन उपाध्याय, दीपक बाल्मीकि, संजय वर्मा, महेन्द्र सिहं, सरिता यादव, कमलेश ठाकुर, शशी चन्द्रा, ममता, सीमा श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सक्सेना, अनूप सक्सेना, इन्द्रा टण्डन, रविन्द्र टंडन, राजीव गुप्ता, राकेश मिश्रा, अनिल पाठक आदि लोग कार्यक्रम में शामिल हुये।

0 Response to "Bareilly News: पूर्व सांसद एवं पूर्व मेयर ने कावड़ियों एवं शिव भक्तों को फूल वर्षा कर पटका पहनाकर किया सम्मानित।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article