Bareilly News: पूर्णाहुति रुद्राभिषेक कार्यक्रम सेठ गिरधारी लाल मंदिर में हुआ संपन्न
बरेली रूबरू बरेली। नाथ नगरी जलाभिषेक समिति द्वारा आयोजित श्रंखलाबद्ध रुद्राभिषेक एवं पालकी यात्रा सहित सभी कांवर यात्राएं एवं कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने के उपलक्ष्य में
पूर्णाहुति रुद्राभिषेक कार्यक्रम सैठ गिरधारी लाल मंदिर श्याम गंज में आयोजित किया गया।
जिसमें सभी समिति सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज कल्याण की कामना की ।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान समिति के कार्यकारणी सदस्य रोहित अग्रवाल एवं शोभित अग्रवाल रहे।
विधिवत पूजन के उपरांत आरती भोग प्रसादी एवं प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रुप से तुषार अग्रवाल कपिल गुप्ता तीरथराम मूलचंदानी गौरव अग्रवाल अतिन टंडन ब्रजवासी लाल आदि की सहभागिता रहीअग्रवाल आशुतोष अग्रवाल शलभ सक्सेना ब्रिजेश जितेन्द्र लालमन अनुराग अग्रवाल धर्मेश अग्रवाल गौरव अग्रवाल अजय अग्रवाल आदि लोग रहे उपस्थित
0 Response to "Bareilly News: पूर्णाहुति रुद्राभिषेक कार्यक्रम सेठ गिरधारी लाल मंदिर में हुआ संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें