-->
Bareilly News: कौमी एकता संगठन के सर्वेश मौर्य बने निर्विरोध अध्यक्ष और इरशाद मियाँ बने महामंत्री

Bareilly News: कौमी एकता संगठन के सर्वेश मौर्य बने निर्विरोध अध्यक्ष और इरशाद मियाँ बने महामंत्री



बरेली रूबरू बरेली। महानगर राष्ट्रीय कौमी एकता संगठन बरेली का द्विवार्षिक कार्यकाल पूर्ण होने पर, संगठन का चुनाव/ पुनर्गठन इंदिरा गुड्स ट्रेडर्स कोहाड़ापीर पर आयोजित बैठक में किया गया l उक्त बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरशाद मियाँ ने की और संचालन व पुनर्गठन की कार्यवाही महामंत्री सर्वेश कुमार मौर्य ने की l 


उक्त बैठक में कौमी एकता संगठन में लम्बे समय से महामन्त्री के पद पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी सर्वेश कुमार मौर्य को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुना गया और इरशाद मियाँ को महामन्त्री बनाया गया l संगठन के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ समाजसेवी अरविंदर सिंह (मिक्की) को संरक्षक बनाया गया l 

नव निर्वाचित कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर इरशाद हुसैन, उपाध्यक्ष- रिंकू मौर्य, सोहैव रजा, उप महामंत्री- जहांगीर हाशमी, संयुक्त मंत्री- आमिर खान, संगठन मंत्री- भूपेन्द्र कुमार मौर्य, सरनजीत सिंह, मीडिया प्रभारी- पवन कालरा, सोशल मीडिया प्रभारी- सैफी उल्ला अंसारी, विधि सलाहकार- एडवोकेट राजेश कुमार शाक्य, प्रचार मंत्री- साहिल अंसारी एवं फैज उल्ला खान को निर्विरोध पदाधिकारी चुना गया l 

समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं l 

और बरेली शहर सहित पूरे देश में अमन-शांति, प्रेम-सौहार्द, सद्भावना, भाईचारा, राष्ट्रीय एकता (कौमी एकता) एवं अखण्डता के लिए निर्वाचित अध्यक्ष सर्वेश कुमार मौर्य एवं महामन्त्री इरशाद मियाँ ने समस्त पदाधिकारियों के साथ संकल्प लिया l इस अवसर पर तमाम सक्रिय सदस्यगण, वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

0 Response to "Bareilly News: कौमी एकता संगठन के सर्वेश मौर्य बने निर्विरोध अध्यक्ष और इरशाद मियाँ बने महामंत्री"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article