Bareilly News: एस एस वी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह का अयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया।
बरेली रूबरू बरेली। प्रेम सुरेश फाउंडेशन ,सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का अयोजन बड़े धूमधाम से किया गया जिसमें एस एस वी इंटर कॉलेज तथा एस एस वी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया ।
छात्रों द्वारा देश भक्ति से भरे हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा नन्हे मुन्ने बच्चों का फैंसी ड्रेस शो हुआ जिसमें सभी विभिन्न क्रांतिकारियों की वेशभूषा पहने हुए थे ।
विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि आजादी... तीन शब्दों से मिलकर बना है। इसी आजादी को पाने के लिए भारत ने 200 साल तक अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। भारत की स्वतंत्रता की यात्रा अपार बलिदान, साहस और एकता से भरी हुई है।
1857 के विद्रोह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी स्वतंत्रता के लिए कई चुनौतियों का सामना किया।
विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है। यह हमें हमारे महान नेताओं की प्रेरक यात्रा, निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य उषा शर्मा ,सर्वेश पंकज ,संदीप ,ज्योति ,नेहा ,कोमल ,
मोहनस्वरूप ,पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे ।
0 Response to "Bareilly News: एस एस वी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह का अयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया।"
एक टिप्पणी भेजें