
बरेली में ठेले पर लाश ले जाने को हुए परिजन मजबूर। नहीं मिल रही एंबुलेंस
बरेली। बरेली में शव को ले जाने के लिए नहीं मिल रही एंबुलेंस बरेली सिटी श्मशान भूमि में सबको ठेले पर लेकर पहुंचे परिजन कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों की सरकारी अस्पताल ही धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोरोना से मौत के बाद शव ले जाने के लिए एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराई जा रही है। गुरुवार सुबह चौपुला से सिटी श्मशान भूमि की तरफ एक परिवार ठेले से पर संक्रमित का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा।
पूछने पर बताया कि अस्पताल से कई बार एंबुलेंस को फोन किया मगर घंटों तक इंतजार करने के बाद कोई एंबुलेंस नहीं आई। जिसके बाद उन्हें मजबूरी में ठेले से शव को ले जाना पड़ा। ये तस्वीर सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था की पोल खोल रही है।
खबर बरेली रूबरू
0 Response to "बरेली में ठेले पर लाश ले जाने को हुए परिजन मजबूर। नहीं मिल रही एंबुलेंस"
एक टिप्पणी भेजें