
75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बरेली में युवा पेंटिंग बनाकर देश को दे रहे संदेश
बरेली। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में युवाओं द्वारा राजेंद्र नगर शील चौराहे से लेकर डीडी पुरम चौराहे तक पेंटिंग बनाई जा गई यह पेंटिंग एंटी रेप की पेंटिंग है इस पेंटिंग को 50 युवक और युवतियों ने बनाया है
जिसमें दर्शाया गया है कि हमारे देश की बेटियां सुरक्षित नहीं है इसी के साथ बीच में भारत के तिरंगे और स्लोगन दिए गए हैं इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता व एडवोकेट अनिल कुमार , r.s.s. के विक्रांत , शहर विधायक डॉ अरुण कुमार , महापौर डॉ उमेश गौतम , व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा , नगर निगम उपसभापति संजय राय , नगर निगम पूर्व उपसभापति अतुल कपूर ने पहुंचकर युवाओं को प्रोत्साहित किया और इस कार्य की सराहना की।
0 Response to "75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बरेली में युवा पेंटिंग बनाकर देश को दे रहे संदेश"
एक टिप्पणी भेजें