-->
उपजा प्रेस क्लब में हर्षोल्लास सेमनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

उपजा प्रेस क्लब में हर्षोल्लास सेमनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस




बरेली। प्रत्येक भारतीय के पर्व भारत पर्व के अभूतपूर्व दिवस पर उपजा प्रेस क्लब प्रांगण में भारतीय पर्व " स्वतंत्रता दिवस " के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पवन सक्सेना उपाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा महामंत्री धर्मेंद्र सिंह बंटी सचिव आशीष कुमार जौहरी कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना एवं प्रेस क्लब सदस्यों द्वारा झंडारोहण किया गया !  तत्पश्चात राष्ट्रगान के समय उपजा प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी गणों एवं सदस्यों के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ! 
हर भारतीय को गर्व महसूस कराता यह भारत पर्व पूर्ण हर्षोल्लास एवं मिष्ठान सहित मनाने के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सैना के द्वारा लिखित पुस्तक  " कलम बरेली की " के विमोचन के साथ संपन्न हुआ ! प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना व उपाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा जी के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ लोगों का संबोधन उर्जा पूर्ण एवं गौरवान्वित विषयों से ओतप्रोत रहा ! सभी ने निर्भय सक्सैना द्वारा लिखी पुस्तक " कलम बरेली की " को लेकर अपने विचार प्रकट किए एवं पुस्तक की सराहना की ! इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉक्टर पवन सक्सेना ने कहा कि हम सभी को पत्रकारिता के माध्यम से समाज के हितों का ध्यान रखना है ! उन्होंने सभी पत्रकारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की ! इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा , धर्मेंद्र सिंह बंटी, आशीष कुमार जौहरी, पुत्तन सक्सेना, कृष्ण राज यादव, कुमार विनय, जनार्दन आचार्य, वीरेंद्र अटल, विशाल गुप्ता, पंकज शर्मा, अशोक शर्मा लोटा, विजय सिंह, अनुराग निर्मल, विजय बब्बल, अजय मिश्रा, संजय सक्सेना, अनूप मिश्रा, नीरज आनंद, हरीश चंद्रा, गुडविन मसीह, विपिन शर्मा, सुरेश रोचानी, ललित सिंह, पम्मी वारसी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे !
विज्ञापन

0 Response to "उपजा प्रेस क्लब में हर्षोल्लास सेमनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article