-->
प्राथमिक विद्यालय चनेहटा की सहायक अध्यापिका श्रीमती पुष्पा कर रही शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास

प्राथमिक विद्यालय चनेहटा की सहायक अध्यापिका श्रीमती पुष्पा कर रही शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास

प्राथमिक विद्यालय चनेहटा की सहायक अध्यापिका श्रीमती पुष्पा अरुण कोरोना काल में बच्चों के शैक्षिक ह्रास को देखते हुए  अत्यधिक परेशान थी और  बच्चों के इस लर्निंग गैप को कम करने के लिए  लगातार प्रयासरत थीं। यद्यपि विभाग द्वारा टीवी के माध्यम से निरंतर शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित हो रहे थे, किंतु गांव में टी.वी. की कम उपलब्धता होने के कारण बच्चे इससे लाभान्वित नहीं हो पा रहे थे। वे लगातार इस उधेड़बुन में लगी रहती कि किस प्रकार बच्चों को दूरदर्शन के माध्यम से शिक्षित किया जा सकता है।
इस क्रम में उनके द्वारा एक नई पहल  व नवाचार को अंजाम दिया गया , जिसके अंतर्गत उन्होंने अपने घर के टीवी को ग्राम प्रधान के घर में लगवा दिया तथा वहां की बैठक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया तथा समस्त ग्राम वासियों व बच्चों को दूरदर्शन के माध्यम से अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए जागरूक किया।
अब तो सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी निरंतर दूरदर्शन के कार्यक्रमों से ना सिर्फ लाभान्वित होने लगे, बल्कि उनके शैक्षिक स्तर में भी निरंतर प्रगति देखी जा रही है।
श्रीमती पुष्पा अरुण द्वारा इस स्थान पर छोटे छोटे बैच  में मोहल्ला क्लास भी ली जा रही हैं। जिसमें वे कठपुतली तथा नाट्य विधा के माध्यम से बच्चों को रुचि पूर्ण शिक्षण प्रदान कर रही हैं। सप्ताह में 1 दिन छात्र - छात्राओं को स्वच्छता तथा जन जागरूकता के मुद्दों के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है।
हम सभी को श्रीमती पुष्पा अरुण जैसे प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए जो ना सिर्फ अपनी नौकरी को निभा रही हैं बल्कि बच्चों तथा ग्राम वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है तथा इस कोरोना काल में जहां अन्य शिक्षक अपनी मजबूरियों तथा सुविधाओं के अभाव का रोना रो रहे हैं, श्रीमती पुष्पा अरुण बिना किसी प्रचार-प्रसार केअपने शैक्षिक दायित्व को पूर्णतः ईमानदारी से निभा रही हैं।

1 Response to "प्राथमिक विद्यालय चनेहटा की सहायक अध्यापिका श्रीमती पुष्पा कर रही शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article