
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में किया गया ध्वजारोहण
बरेली। एस एस वी इंटर कॉलेज व एस एस वी पब्लिक स्कूल सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा आज छात्रों के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑनलाइन स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत तब से हुई जब मंगल पांडे नामक क्रांतिकारी को ब्रिटिश शासन के अंग्रेज अधिकारी ने गोली मारी थी। तभी से सम्पूर्ण भारत देशवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। हमे और हमारे देश को ब्रिटिशों से यह आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है। देश की आजादी पाने के लिए बहुत से क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया स्वतंत्रता सेनानिओं के लिए कुछ लाइनें कहना चाहुँगा-
गुलामी की मजबूत बेड़ियों को,
अपने बलिदान के रक्त से पिघलाया,
और भारत माँ को आजाद है कराया.."
*विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा * ने कहा कि 15 अगस्त भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है।मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी कि –
"भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन ले लिए जो हुए थे हँसकर कुर्बान,
आजादी की खुशियाँ मनाकर लो शपथ ये कि,
बनाएंगे देश भारत को और भी महान"
जय हिन्द !….. जय भारत !…….
मैं इस कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षकों व छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने ऑनलाइन राष्ट्रीय गीतों पर नृत्य, गायन आदि प्रस्तुत किये ।
इस ऑनलाइन आयोजन में विद्यालय प्रधानाचार्या उषा शर्मा ,सर्वेश गंगवार ,मोहन स्वरूप ,सौरभ शर्मा ,प्रदीप गंगवार ,जितेंद्र मिश्रा , नीता ,वैशाली ,पल्लवी व ख़ुशबू इत्यादि ने सहयोग किया ।
0 Response to "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में किया गया ध्वजारोहण"
एक टिप्पणी भेजें