
बरेली का लंबा इंतजार हुआ खत्म चौपला ओवरब्रिज का हुआ उद्घाटन
बरेली। आज चौपला ओवर ब्रिज का उद्घाटन हो गया कई वर्षों से शहर की जनता को इंतजार था जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चौपला ओवरब्रिज का आज उद्घाटन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल महापौर उमेश गौतम के हाथों द्वारा किया गया । इस ओवरब्रिज से चौपला पर लगने वाले जाम से जनता को निजात मिलेगी यह ओवरब्रिज सिटी स्टेशन की तरफ से आने के दो तरफ जाएगा एक तरफ अयूब खा चौराहा जाने वालों को राहत मिलेगी दूसरी तरफ चौकी चौराह जाने वालों को राहत मिलेगी स्कूल का उद्घाटन करने के बाद महापौर और सभासद दलों ने पैदल चलकर पुल का भ्रमण किया और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपनी कार द्वारा पुल का भ्रमण किया सभी ने सरकार का धन्यवाद किया ओवर ब्रिज को लेकर बधाई दी और जनता के अंदर खुशी की लहर दौड़ गई उद्घाटन के दौरान
विधायक डॉ अरुण कुमार सक्सेना , महापौर उमेश गौतम , विधायक बहुरन लाल मौर्य , विधायक राजेश अग्रवाल
पवन अरोरा गुलशन आनंद राजेंद्र गुप्ता जिलाध्यक्ष पवन शर्मा सुभाष पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल पवन अरोरा वीरपाल सिंह यादव पूरा सभासद दल में राजकुमार गुप्ता शालिनी हरि ओम कश्याब जोहरी मुकेश मेहरोत्रा राजेश अमित बिहार विपुल लाला बबलू अबनीश मौजूद रहे।
0 Response to "बरेली का लंबा इंतजार हुआ खत्म चौपला ओवरब्रिज का हुआ उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें