
यूपी में हुआ लॉकडाउन खत्म
पूरे उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त से रविवार की बाजार बंदी का आदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वापस ले लिए हैं। पहले की तरह जिस तरह बाजारों की साप्ताहिक बंदी हुआ करती थी उसी तरह से लागू रहेगी। जैसे कि बरेली शहर में गुरुवार को और श्याम गंज में रविवार को बाजार बंदी होती थी उसी तरह से अब सप्ताह में एक दिन बाजार बंदी लागू होगी। बंदी का आदेश प्रदेश के हर जिले और तहसील में पूर्व की तरह होने वाली साप्ताहिक बंदी का लागू होगा। सरकार ने रात्रि के कर्फ्यू के आदेश रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक और कोरोना की गाइडलाइन पूर्व की तरह जारी रखी है। अब बरेली में जिस जगह सप्ताह में एक दिन साप्ताहिक बंदी होती थी उसी तरह से साप्ताहिक बंदी 1 दिन रहा करेगी बाकी के 6 दिन बाजार खुलेंगे।
0 Response to "यूपी में हुआ लॉकडाउन खत्म"
एक टिप्पणी भेजें