
छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांध लिया पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प
बरेली। एस एस वी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर बरेली में आज छात्राओं द्वारा वृक्षों को राखी (रक्षा सूत्र ) बांधकर उनके पालन पोषण करने का संकल्प लिया गया ।सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि वह खुद पेड़ों की रक्षा करेंगे, साथ ही दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करेंगे।
विद्यालय के प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण और पेड़ों की रक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं पेड़ों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा और देखभाल करें। जिस प्रकार से बहन के द्वारा राखी बांधने पर भाई उन्हें सुरक्षा प्रदान करता है, उसी प्रकार पौधों की सुरक्षा करने पर पौधे हमें ऑक्सीजन के साथ शुद्ध पर्यावरण देंगे।
विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि प्राण वायु के लिए पौधों की अति आवश्यकता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा और देखभाल भी करें।
छात्राओं ने विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों की राखी बांधकर सुरक्षा और देखभाल की शपथ ली और छात्राओं ने कहा कि जब तक वह लोग यहां पढ़ाई कर रही हैं, तब तक प्रतिदिन वे इन पौधों की देखभाल करेंगी और जरूरत पडने पर हम लोगों के द्वारा उन्हें पानी दिया जाएगा और समय-समय पर उनकी काट-छांट भी की जाएगी। इससे कि उनका उचित विकास हो सके।
इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या उषा शर्मा ,पल्लवी मिश्रा ,वैशाली शर्मा ,ख़ुशबू गुप्ता आदि उपस्थित रहीं ।
0 Response to "छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांध लिया पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प"
एक टिप्पणी भेजें