
चाइनीस मांझा के खिलाफ पुलिस आई सड़कों पर
बरेली । में दिन-प्रतिदिन चाइनीज मांझा से होने वाली दुर्घटनाएं बढ़ती चली जा रही है उसी के चलते बरेली कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर ड्रोन कैमरे से चाइनीस मांजे से पतंगबाजी करने वाले पतंगबाजो पर निगरानी रखी वहीं पुलिस ने पब्लिक से चाइनीज मांझा से पतंग ना उड़ाने की अपील की बरेली कोतवाल पंकज पंत सीओ यतेंद्र सिंह नगर ने अपने पुलिस बल के साथ रोड पर आकर जनता को जागरूक किया कि वह चाइनीज मांझे से पतंग ना उड़ाए चाइनीस मांझा के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान।
विज्ञापन
0 Response to "चाइनीस मांझा के खिलाफ पुलिस आई सड़कों पर"
एक टिप्पणी भेजें