-->
सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट शास्त्री नगर की हुई मासिक बैठक

सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट शास्त्री नगर की हुई मासिक बैठक

बरेली। 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर अलखनाथ प्रभाग् की वार्डन पोस्ट शास्त्री नगर की मासिक बैठक शाम 05.30 बजे शकुंतला शिशु मन्दिर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर मे सेक्टर वॉर्डन श्री संजय बिसरिया के सौजन्य से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन साबिर हसन खान ने की। बैठक मे उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे अलखनाथ प्रभाग के स्टॉफ आफिसर टू डिविजनल वार्डन श्री दिनेश चंद्र कटियार जी ने सभी वार्डन को निर्देशित किया कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र मे मोहर्रम एवंं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष सतर्कता बरते। स्टॉफ आफिसर टू फायर श्री हरीश भल्ला जी ने निर्देशित किया कि कोई भी अप्रिय घटना घटने पर उसकी सूचना तुरंत नगर प्रशासन को दें। पोस्ट वार्डन साबिर हसन खान ने अवगत कराया कि पोस्ट मे एक अग्नि शमन दल का प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है जिसके लिए सभी वार्डन सहयोग कर, अधिक से अधिक स्वयम् सेवकों को प्रशिक्षित कराने के लिए उनकी सूचि तैयार कर ले। बैठक मे पोस्ट के वार्डनो द्धारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई। एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री सर्वेश कुमार मौर्य के द्धारा ज़िला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर् कार्यक्रम मे, किये गये रक्तदान पर सभी ने उनकी सराहना की। बैठक मे डिप्टी पोस्ट वार्डन सर्वेश कुमार मौर्य, सेक्टर वार्डन श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव, श्री मोहम्मद अलीम, श्री संजय बिसरिया, श्री पंकज अग्रवाल्, श्री गुरुबचन एवं पूर्व सेक्टर वार्डन श्रीमती शकुंतला जौहरी आदि वार्डनस् से अपने अपने विचार रखे। उक्त बैठक मे श्रीमती शकुंतला जौहरी का विशेष सहयोग रहा। बैठक के अंत मे सेक्टर वार्डन श्री संजय बिसरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन

0 Response to "सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट शास्त्री नगर की हुई मासिक बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article