
सावन के चौथे सोमवार पर किया गया प्रसाद का वितरण
बरेली। सावन के चौथे सोमवार के शुभ अवसर पर बरेली के कैलाश धाम मंदिर पर
नामित पार्षद पूनम गौतम के द्वारा सावन के चौथे सोमवार को बरेली नाथ नगरी के समस्त शिव मंदिरों की परिक्रमा कर बसों द्वारा लौटे श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद वितरण किया गया
कार्यक्रम में अरविंद अग्रवाल किरन गंगवार प्रीति सक्सेना उपस्थित रहे
विशेष सहयोग विशाल सक्सेना शालू चंद्रा अमित सक्सेना कैलाश अरुण दीपक सरन का रहा।
0 Response to "सावन के चौथे सोमवार पर किया गया प्रसाद का वितरण"
एक टिप्पणी भेजें