-->
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बरेली रूबरू रिपोर्टर बरेली। प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा आज फ़ाउंडेशन सभागार में राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह  कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक दिवस 2023 की पूर्व संध्या में किया गया जिसमें एस एस वी इन्टर कॉलेज व एस एस वी पब्लिक स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार एडवोकेट वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया ।

मुख्य अतिथि अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि एक शिक्षक और शिष्य के बीच में शिक्षा और ज्ञान का संबंध होता है। हमारे जीवन में शिक्षा और शिक्षक दोनों ही बहुत ज़रूरी हैं, क्योंकि हमारी जिंदगी को संवारने में हमारे माता-पिता के बाद इनकी भूमिका सबसे अहम होती है। 

फ़ाउंडेशन संस्थापक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का वो दीपक होते हैं जो खुद को जलाकर हमारे आस-पास फैले हुए अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर ज्ञान की रोशनी भर देते हैं।

फ़ाउंडेशन सह संस्थापक अंजलि शर्मा  ने कहा कि आज का  दिन उन निःस्वार्थ व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए समर्पित है जो इस देश को भविष्य दे रहे हैं, जो हम बच्चों का भविष्य बना रहे हैं।  हमारे शिक्षक हमारे मार्गदर्शक हैं जो हमारे लिए ज्ञान, बुद्धिमत्ता और चरित्र-निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हैं ।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा बहुत ही आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समस्त शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।


कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उषा शर्मा ,सर्वेश कुमार ,पंकज कुमार ,महेश चंद्र ,रवि प्रकाश शर्मा ,मोहन स्वरूप ,प्रदीप कुमार , सुरेंद्र ,पल्लवी मिश्रा ,सरिता देवी शर्मा ,एकता मेहरोत्रा ,ख़ुशबू गुप्ता ,विनीता सिंह ,नेहा शर्मा ,दिव्या सक्सेना , विशाल रस्तोगी कोमल गंगवार ,भावना पाल ,प्रिया मौर्य ,कोमल सक्सेना , शिवांगी शुक्ला ,राधिका पाठक ,इन्द्रपाल ,प्रेम शंकर आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।

1 Response to "शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article